Fatehpur Loksabha Chunav 2024: फतेहपुर में मोदी योगी सहित दहाड़ेंगे अखिलेश ! हांथी के साथ दिखेंगी माया
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित बसपा सुप्रीमो मायावती लोक लुभावन सपने लेकर जनपद की सरजमीं पर आ रही हैं. मोदी 17 मई को वहीं 16 को योगी, अखिलेश और माया की एक साथ रैली से प्रशासन भी चाक चौबंद हो गया है.
फतेहपुर में एक साथ योगी अखिलेश और माया की रैली
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित बसपा सुप्रीमो मायावती हुंकार भरेंगी.
एक साथ तीन दिग्गज गुरुवार 16 मई को अपने-अपने प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगने की अपील करते हुए विपक्ष पर हमलावर होंगे. वहीं नरेंद्र मोदी की रैली शुक्रवार 17 मई को मादरियापुर के पास हवाई पट्टी मैदान में होगी. जिले में एक साथ दो दिनों में होने वाली रैली के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है.
योगी जोनिहा में तो अखिलेश एमआईसी में करेंगे रैली
फतेहपुर में गुरुवार 16 मई को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा जोनिहा के महत्मा गांधी इंटर कॉलेज मैदान में होगी. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शहर के मुस्लिम इंटर कॉलेज (MIC) मैदान में शिरकत करते हुए जनता से लोक लुभावन वादे करते हुए अपने प्रत्याशी के वोट मांगेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती भी इसी दिन खागा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगी और अपने प्रत्याशी के लिए जन समर्थन करेंगी.
17 को आ रहे हैं नरेंद्र मोदी क्या बदलेगा जिले का समीकरण?
फतेहपुर में एक 16 मई को योगी अखिलेश और माया की महामाया देखने को मिलेगी वहीं 17 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर से सटे मादरियापुर हवाई पट्टी में उतरेंगे. भाजपा की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने इसके लिए भूमि पूजन भी किया है.
बताया जा रहा है कि लगातार प्रशासनिक अमला इसकी पैरवी कर रहा है. नरेंद्र मोदी के आने से लोगों में खासा उत्साह देखने के मिल रहा है लेकिन यह उत्साह वोट में कितना तब्दील होगा ये तो आगामी 20 तारीख को पता चलेगा.
फतेहपुर में क्या फिर होगी शमशान और कब्रिस्तान की बात?
फतेहपुर विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान नरेंद्र मोदी की "कब्रिस्तान और शमशान" को लेकर की गई टिप्पणी देश में चर्चा का विषय बनी थी. विपक्ष दल इसको लेकर लामबंद भी हुआ था. माना जा रहा है कि भाजपा और सपा (इंडिया गठबंधन) में इस बार कड़ी टक्कर को लेकर नरेंद्र मोदी कुछ ऐसी बातें बोलने वाले हैं जिससे अचानक परिवर्तन हो सकता है.