Fatehpur Local News: फतेहपुर के कुख्यात अपराधी शेरा की पुलिस से मुठभेड़ ! 25 हज़ार के इनामिया पर 15 मुकदमें, लॉकअप से हुआ था फरार
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) का टॉप 10 कुख्यात अपराधी और 25 हज़ार का इनामिया अंकित उर्फ शेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. 11 मार्च को पुलिस लॉकअप से हुआ था फरार. पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
फतेहपुर का कुख्यात बदमाश शेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) का कुख्यात अपराधी अंकित उर्फ शेरा (Shera Badmash) शनिवार भोर पहर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक महर्षि रोड बकंधा मोड़ के पास उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में शेरा के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया.
बदमाश को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि शेरा टॉप टेन अपराधियों में ये पेशी के बाद लॉकअप से फरार हुआ था. इस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित करते हुए टीमें लगाई गई थीं.
बिंदकी व्यापारी हत्याकांड का किलर था शेरा
फतेहपुर के बिंदकी (Bindki News) में हुए धागा व्यापारी अमित गुप्ता हत्याकांड में शेरा एक साल से जेल में बंद था. बताया जा रहा है 11 मार्च को उसको कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था उसके बाद उसे बाद लॉकअप से शातिर तरीके से भाग निकला. पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए एसओजी सहित कई टीमें लगाई थीं लेकिन लगातार वो पुलिस को चकमा देता रहा.
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान लाकप से फरार बंदी 25000 रुपये का इनामिया अंकित उर्फ शेरा की गिरफ्तारी के संबंध में #Spfhr के द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/7pb6c4rQpT
Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर के लिए खुशखबरी ! गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में मिलेगी ये सुविधा— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) March 23, 2024
शनिवार को भोर पहर शेरा की जानकारी होने पर एसओजी सहित कई थानों की पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. बताया जा रहा है कि महर्षि रोड के आगे बकंधा मोड़ के पास अपने को फंसा देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पुलिस की जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया. पुलिस की कर्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से शेरा जख्मी हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हिस्ट्रीसीटर शेरा पर कानपुर और फतेहपुर में दर्ज हैं 15 मुकदमें
फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के बसावनपुर के रहने वाले अंकित उर्फ शेरा के ऊपर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जिनमें चोरी हत्या लूट शामिल हैं जानिए कुख्यात बदमाश शेरा की कुंडली...
- मु0अ0स0 09/2013 धारा 460 भादवि थाना औंग
- मु0अ0स0 42/2016 धारा 332/333/353/360 भादवि थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर
- मु0अ0स0 44/2016 धारा 379/411 भादवि थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर
- मु0अ0स0 45/2016 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर
- मु0अ0स0 43/2016 धारा 379/411 भादवि थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर
- मु0अ0स0 282/2016 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर
- मु0अ0स0 585/2016 धारा 279/304 ए भादवि थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर
- मु0अ0स0 35/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना औंग जनपद फतेहपुर
- मु0अ0स0 43/2019 धारा 323/504/325 भादवि थाना औंग जनपद फतेहपुर
- मु0अ0स0 32/2019 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना औंग जनपद फतेहपुर
- मु0अ0स0 116/2019 धारा 136(1)ए विधुत अधि थाना औंग जनपद फतेहपुर
- मु0अ0स0 122/2021 धारा 8/20 एनडीपीए एक्ट थाना औंग जनपद फतेहपुर
- मु0अ0स0 144/2022 धारा 457/380/411/414 भादवि थाना औंग जनपद फतेहपुर
- मु0अ0स0 45/2023 धारा 302/34/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर
- मु0अ0स0 93/2024 धारा 223/224 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर