Fatehpur Crime News : लापरवाही पड़ी भारी, फाल्ट ठीक करने पोल में चढ़े युवक की करंट से मौत
एक युवक को बिजली से लापरवाही करना भारी पड़ गया.पोल में चढ़कर फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है.
Fatehpur News : बिजली के पोल में चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के गछिया का डेरा गांव का है.
जानकारी के अनुसार यहां के रहने वाले विजय अपने घर का फॉल्ट ठीक करने के लिए घर के सामने लगे बिजली के खम्भे में चढ़ गया. इसी बीच बिजली सप्लाई चालू हो जाने से युवक करंट की चपेट में आ गया. चपेट में आने से युवक खम्बे से जमीन पर आ गिरा औऱ मौक़े पर ही मौत हो गई. हालांकि परिजन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
लापरवाही पड़ी भारी..
बताया जा रहा है कि युवक की लापवाही के चलते जान चली गई है. क्योंकि जो फॉल्ट लाइन मैन से सही करवाना चाहिए युवक वह स्वयं ठीक करने लगा था. अचानक सप्लाई चालू हो गई जिसके चलते युवक की मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया.