फतेहपुर:सर्द हवाओं के चलने से बढ़ी गलन..घरों में दुबके लोग..अब मौसम विभाग ने कही ये बात.!
समूचे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया..लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:समूचे उत्तर भारत में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं।ज्यादातर लोग घरों में दुबके हुए हैं।सड़को पर सन्नाटा है।गाँवो में लोग अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर हैं।बीते कुछ दिनों से ज़िले में धूप पूरी तरह से नदारद है।हालांकि बुधवार को हल्की धूप कुछ देर के लिए निकली।लेक़िन सर्द हवाओं के चलते धूप का असर नहीं हुआ।गुरुवार को भी अब तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं।बुधवार रात से हल्की हल्की सर्द हवाएं भी एक बार फिर से चलने लगी हैं।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:ठंड को देखते हुए बढ़ी छुट्टी.. इतने दिनों के लिए बन्द हुए स्कूल कॉलेज..!
ठंड के चलते ज़िले में कुछ लोगों के मरने की भी सूचना है।वैसे तो पूरे यूपी में ठंड के चलते अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिलाधिकारी द्वारा ठंड को देखते हुए 27 दिसम्बर तक के लिए सभी स्कूल कॉलेजों को बन्द कर दिया गया है।आपको बता दे कि फतेहपुर में ठंड को देखते हुए बीते एक हफ़्ते से सभी स्कूल कॉलेजों को बन्द किया गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि फ़िलहाल कोहरे और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।कुछ इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश की भी सम्भावना जताई गई है।