फतेहपुर:ढ़ोल नगाड़ो के बीच 'भरत से मिले राम'..मिलाप देख भाव विभोर हुए लोग.!
शहर में बीते कई दशकों से भरत मिलाप महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है।इस दिन पूरे शहर में भगवान के स्वरूप की झांकिया निकलती है।और मेले का आयोजन होता है...इस बार भरत मिलाप का आयोजन बीते मंगलवार की रात हुआ..पढ़े युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
फतेहपुर:शहर में मंगलवार रात भरत मिलाप का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर के मार्गों में भगवान के स्वरूप की झांकियों के दर्शन लोगों ने किया।
आपको बता दे कि नव युवक संघ द्वारा सन 1971 से रेलबाजार स्टेशन रोड में भरत मिलाप का आयोजन किया जाता रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी भरत मिलाप के अवसर पर रोड लाइट ,फूल माला ,भगवा पतंगी, गुब्बारों व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर पूरी रोड को झांकियों के स्वागत के लिये सजाया गया।
एक डांस ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण, शंकर पार्वती ,काली जी की भव्य झांकिया दिखाकर भरत मिलाप महोत्सव में आये लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया गया।इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक शानू सिंह, नरिंदर सिंह रिक्की, मनोज घायल,राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया,वीरेंद्र पांडे प्रान्त मंत्री विहिप, करुण सिंह,महेंद्र गुप्ता,शिव सिंह,पप्पू जैन,अजय शर्मा,शिवमोहन सिंह,आतिश पासवान, भोली सिंह,आशीष सिंह,सनी जैन,भोली जैसवाल, ब्रजेश सिंह,पारस जायसवाल, राहुल त्रिवेदी,अंकित जायसवाल, आशू पटेल,रोहन तिवारी, रोहित दीक्षित,अंकित पटेल,विकास शर्मा,रोहित सिंह,अर्पित त्रिपाठी,विक्की सिंह,अंकुश त्रिवेदी,राजा मौर्या प्रमुख रूप से मौजूद रहे।