कोरोना:फतेहपुर में 13 औऱ सैम्पल की जांच रिपोर्ट आ गई है.अब तक भेजे गए हैं इतने सैम्पल..!
मंगलवार को 13 और लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट आ गई है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:कोरोना की जांच के लिए भेजे गए सैम्पलों में से 13 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट और आ गई है।इस बार भी जिले के लिए राहत की खबर है।मंगलवार को आए सभी 13 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आपको बता दे कि अब तक ज़िले से कुल 110 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी भेजे गए थे।जिनमें से अब तक 58 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है।और सभी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है।इसके अलावा 5 लोगों के नमूने अपर्याप्त होने के चलते उनको लैब से वापस भेज दिया गया है।अब इनके सैम्पल फिर से भेजे जाएंगे।शेष बचे नमूनों की रिपोर्ट भी दो से तीन दिन में आ जायेगी।fatehpur corona virus news
फतेहपुर में अब तक एक भी कोरोना का मरीज़ नहीं मिला है।जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है।लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है।जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा लगातार पूरे जिले में दौरा कर लॉकडाउन की मॉनिटरिंग की जा रही है।