फतेहपुर:इस बार बजरंगियों ने ऐसे मनाया रामनवमी का उत्सव..!
कोरोना वायरस के चलते इस साल विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी का उत्सव सादगी पूर्ण तरीक़े से मनाया..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:गुरुवार को रामनवमी के त्योहार पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को कोरोना वायरस के चलते पहले ही रद्द कर दिया था।वैसे तो हर साल रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्सव को बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता रहा है।fatehpur ram navami 2020
लेक़िन इस साल कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के चलते ऐसे सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।
विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन का पालन करते हुए रामनवमी पर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर कोरोना महामारी से पूरे विश्व की रक्षा करने की प्रार्थना की।इस दौरान बजरंग दल के आनन्द तिवारी, विनय मिश्रा, अभिषेक ,विवेक बच्चन मौजूद रहे।
शाम को बजरंग दल के जिला संयोजक शानू सिंह के नेतृत्व में स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर की साफ सफाई करके फूलो से सजाकर भगवा ध्वज लगाया गया एवम ध्वनि विस्तारक यन्त्र लगाकर श्री राम भजन के साथ मोहल्लेवासियों को सायंकालीन अपने अपने घरों में आरती एवम दीपक जलाने के लिये प्रेरित किया गया।साथ ही तहरी बनवाकर सभी जरूरतमंद लोगों के घरों में बांटा गया।इस दौरान अतीश पासवान स्थानीय सभासद प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।