फतेहपुर:बाढ़ का कहर-कई इलाकों में घरों में घुसा पानी..लोगों का पलायन शुरू.!
उफनाती युमना का पानी अब गाँवो के अंदर घुसना शुरू हो गया है जिसके चलते लोग अपना अपना जरूरी सामान लेकर घरों से पलायन शुरू कर चुके हैं...पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फतेहपुर: किशनपुर-विकराल हो चुकी युमना का पानी अब गाँवो के अंदर घुस चुका है।कई घरों में पानी भर जाने से लोगों का पलायन शुरू हो कर दिया है।लोग नावों में ज़रूरी सामान लादकर किसी सुरक्षित ऊंचे स्थानो पर जाने लगे हैं।
खागा तहसील अंतर्गत किशनपुर का इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है कई गाँवो को बाढ़ के पानी ने चारों तरफ़ से घेर लिया है जिसके चलते गाँवो को जाने वाले मार्गों से सम्पर्क टूट गया है।जिसके चलते अब आने जाने का एक मात्र सहारा नाव ही बची है।आज सुबह किशनपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 और पांच बाढ़ के पानी से घिर गए।जिससे वहां के रहने वाले लोगों ने नावों में जरूरी सामान लाद पलायन शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े-बाढ़ का कहर:यूपी के कई इलाकों में बढ़ा बाढ़ का ख़तरा..हैरान करने वाला ये वीडियो आया सामने.!
किशनपुर क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का कल डीएम और एसपी ने दौरा किया उस दौरान उन्होंने नाव(बोट) में बैठकर हालातों का जायज़ा लिया था और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी थी।