कोरोना:फतेहपुर शहर में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित.!
बुधवार को ज़िले में 6 नए कोरोना पाज़िटिव केस सामने आए हैं..ज़िले में कोरोना के कुल मामलों को संख्या बढ़कर 119 हो गई है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:पिछले दो दिनों से जिले में नए कोरोना पाज़िटिव न मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी।लेकिन बुधवार को एक साथ 6 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आ जाने के बाद हड़कम्प मच गया है।सभी नए पाज़िटिव एक ही परिवार के हैं।
ये भी पढ़े-up:सिपाही की मौत से मचा हड़कम्प..सील हुई कोतवाली..अब तक 6 की मौत..!
डीएम द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार शहर के सुंदर नगर कालोनी निवासी एक परिवार के लोगों के सैम्पल बीते 22 व 23 जून को भेजे गए थे जिनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पाज़िटिव आई है।
ये भी पढ़े-बड़ी ख़बर:69000 शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत..!
सबसे हैरानी की बात ये है कि पाज़िटिव आए सभी 6 लोगों में कोई भी प्रवासी नहीं हैं।प्रशासन इस बात की तफ्तीश में जुटा हुआ है कि परिवार के लोग किसकेे सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
फतेहपुर का कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-3920
कुल प्राप्त रिपोर्ट-3643
बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट-48
बुधवार को पाज़िटिव-06
कुल कोरोना पाज़िटिव-119
कोरोना एक्टिव केस-21
अब तक डिस्चार्ज-98