कोरोना:फतेहपुर में हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मरीज़..सोमवार को यहाँ मिला..!
ज़िले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.. सोमवार को ज़िले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मरीज़ो के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।ज़िले के सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब यह संख्या चार हो गई है।वहीं अमौली क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग की कानपुर में हुई मौत और उसके बाद आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा पांच हो चुका है।
ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर में एक और कोरोना संक्रमित..गाँव को घोषित किया गया कंटेनमेंट एरिया..!
सोमवार को खागा तहसील क्षेत्र के पुरइन गाँव में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।डीएम संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक बीते 6 मई को सूरत गुजरात से आया था।युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैम्पल भेजा गया था।जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पाज़िटिव पाई गई है।
ग्राम पुरइन को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।गाँव में बैरिकेडिंग कर बाहर आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।fatehpur corona virus news
जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा कंटेन्मेंट एरिया घोषित किए गए पुरइन गाँव का निरीक्षण किया गया और गाँव की सारी सीमाओं को सील किया गया।