कोरोना:फतेहपुर में कोरोना ब्लास्ट..45 नए पाज़िटिव..!
ज़िले में शनिवार को 45 नए पाज़िटिव केस आने के बाद हड़कम्प मच गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मामलों का रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है।शनिवार को एक साथ 45 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।जाँच में तेज़ी आने के बाद पाजिटिव केस भी बड़ी तेज़ी के साथ बढ़ गए हैं।शनिवार को जारी हुए आंकड़ो के अनुसार कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 703 हो गई है।जिसमें एक्टिव केस 274 हो गए हैं।
यहां मिले हैं नए पाज़िटिव.
जिला मुख्यालय में बनाई गई अस्थायी जेल में 10, पीएनसी कैम्प आफ़िस हँसवा में कार्यरत 11 कर्मी,पुलिस लाइन का एक कर्मी पाज़िटिव आए हैं।इसके अलावा शहर क्षेत्र के ही शांतिनगर, स्माइलगंज, महादेवन टोला, गाजीपुर बस स्टॉप, खम्भापुर, राधानगर, मुराईनटोला, उत्तरी राधा नगर, थाना कोतवाली परिसर में पाज़िटिव केसों की पुष्टि हुई है।
ग्रामीण इलाकों में ग्राम रैना मलवां, उमरगहना मलवां, उत्तरी बाजार और छोटई का पुरवा बिंदकी, फरीदपुर हँसवा, टीकर हँसवा, छेउका हुसैनगंज, सिंकदरपुर अमौली, भदौहा धाता में भी पाज़िटिव केस की पुष्टि हुई है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-14377
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13107
कुल कोरोना पाज़िटिव-703
एक्टिव केस-274
अब तक डिस्चार्ज-406
कुल मौत-12