कोरोना:फतेहपुर में 20 नए मरीज़..डेढ़ सैंकड़ा एक्टिव..!
गुरुवार को ज़िले में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए..कोरोना का कुल आँकड़ा 435 हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना अब ट्वेंटी ट्वेंटी के माफ़िक़ तेज़ गति से मरीज़ बढ़ाने में लगा हुआ है।हर दिन बड़ी संख्या में मरीज़ मिलने से जिले में हड़कम्प मचा हुआ है।गुरुवार को 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई।जिला चिकित्सालय में तैनात एक चिकित्सक, बिंदकी कोतवाली में तैनात चार पुलिस कर्मी गुरुवार की रिपोर्ट में पाज़िटिव पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें-फतेहपुर:बक़रीद को लेकर प्रशासन सख़्त..खुले में नहीं होगी कुर्बानी..!
इसके अलावा चकमीरपुर ब्लाक बहुआ में एक, ग्राम मिचकी ब्लाक हँसवा में एक, ग्राम मलाक़ा ब्लाक भिटौरा में एक, वार्ड नम्बर आठ कस्बा हथगाम में चार, ग्राम अहमदपुर कुशुम्भा धाता में एक, ग्राम भसौली ब्लाक देवमई में एक, रानी कालोनी फतेहपुर में एक, सिविल लाइन पुलिस अधीक्षक आवास के पीछे एक और अमौली ब्लाक में कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-13795
कुल प्राप्त रिपोर्ट-10913
कुल कोरोना पाज़िटिव-435
कुल एक्टिव केस-150
कुल डिस्चार्ज-277