कोरोना:यूपी में कोरोना का केंद्र बना यह जिला..एक से तेरह हुई संख्या..35 की रिपोर्ट अभी बाकी..!
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी का एक जिला इस समय कोरोना का केंद्र बनकर सामने आ रहा है..यहाँ अब तक एक ही परिवार के 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:कोरोना कैसे एक व्यक्ति से कई लोगों तक पहुंच सकता है।इसका ताज़ा उदाहरण है यूपी का मेरठ शहर।यहाँ कुछ रोज पहले महाराष्ट्र से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई इसके बाद उसकी पत्नी समेत चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।जिसके चलते उस परिवार से जुड़े 50 और लोगों को आइसोलेशन में रखा गया।
ये भी पढ़े-कोरोना:भारत में सोमवार सुबह तक संक्रमित मरीज़ो की संख्या हुई इतनी..अब तक 29 की मौत..!
रविवार को इन 50 लोगों में से 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें 8 और लोग कोरोना पॉजिटिव निकले और अभी भी 35 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।मेरठ में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या 13 हो गई है।corona virus news meerut
मेरठ में जिस तरीक़े से कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ़ी है।उससे हड़कम्प मचा हुआ है।शहर के कई इलाकों को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है।अब और अधिक लोगों को चिंहत किया जा रहा है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर लॉकडाउन:बड़ी संख्या में बसों में भर भरकर दिल्ली से वापस लौटे लोग..!
बताया जा रहा है कि यहाँ एक व्यक्ति कुछ रोज पहले महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले से आया था।और वह संक्रमित था।जिस तरीक़े से मेरठ में संक्रमित मरीज़ो की संख्या बढ़ रही है।वह चिंता का कारण है।जहाँ तक पूरे यूपी का सवाल है तो यहाँ अब तक कुल मरीज़ो की संख्या 75 से ज़्यादा हो गई है।