Ayodhya Diwali News:अयोध्या में फिर बनेगा ऐतिहासिक रिकार्ड एक साथ जलेंगें इतने दिए
अयोध्या में इस साल भी दीपोत्सव मनाने की तैयारी योगी सरकार द्वारा की गई है.दिवाली के अवसर पर अयोध्या में एक साथ 12 लाख दिए प्रज्वलित किए जाने की तैयारी की गई है. Ayodhya Diwali Dipotasav 2021
Ayodhya Diwali Dipotasv:योगी सरकार द्वारा दीपावली के अवसर पर अयोध्या में धूमधाम से दीवाली मनाए जानें की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.इस अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.इस साल भी एक साथ 12 लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा. Ayodhya Diwali News
राम की पैडी में 9 लाख दीप एक साथ प्रज्जवलित कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा.अयोध्या शहर में तीन लाख अतिरिक्त दीपक जलाए जाएंगे.इस तरह कुल 12 लाख दीपों का प्रज्जवलन एक साथ होगा.यह कार्यक्रम 3 नवंबर को शाम 6 बजे से 6:30 बजे तक होगा.Ayodhya News
इस दौरान 3 डी होलोग्रैफिक शो, लेजर शो और आतिशबाजी के भी इंतजाम किए जाएंगे.यहां रामलीला के मंचन के लिए श्रीलंका के सांस्कृतिक दल को आमंत्रित किया गया है.यह पूरा कार्यक्रम 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगा.इस दौरान अलग-अलग दिनों में विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी.पहले दिन 1 नवंबर को जनकपुर (नेपाल) के सांस्कृतिक दल द्वारा भी रामलीला का मंचन होगा.पांच दिनों के कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की रामलीलाओं का भी मंचन होगा.Ayodhya Diwali News