UPPCS J

उत्तर-प्रदेश 

Aarush Pathak UPPCS J: यूपी के इस परिवार में सब हैं जज ! आरुष पाठक भी हुए शामिल मिली 97 वीं रैंक

Aarush Pathak UPPCS J: यूपी के इस परिवार में सब हैं जज ! आरुष पाठक भी हुए शामिल मिली 97 वीं रैंक Aarush Pathak Basti: एक ही फैमिली में 5 जज हो तो क्या कहने, लखनऊ के रहने वाले आरुष पाठक ने UPPCS J परीक्षा में 97 वीं रैंक लाकर अपने परिवार में 5 वें जज बनने की भूमिका अदा की. हालांकि आरुष मौजूदा समय में भी जज हैं लेकिन वह जयपुर में तैनात हैं. उनका सपना तो अपने परिवार के पास आने का लगा हुआ था. जो साकार हो गया, आरुष को जज बनने पर परिवार समेत तमाम लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
Read More...