Thana Rawatpura

क्राइम  कानपुर 

Kanpur Crime News: रिश्तों का कत्ल ! बड़े भाई ने पूछा बैग लेकर कहाँ जा रहे हो,बस छोटा हुआ आगबबूला और निकाल लाया चाकू,कर डाली निर्मम हत्या

Kanpur Crime News: रिश्तों का कत्ल ! बड़े भाई ने पूछा बैग लेकर कहाँ जा रहे हो,बस छोटा हुआ आगबबूला और निकाल लाया चाकू,कर डाली निर्मम हत्या कानपुर में रिश्तों का कत्ल कर दिया गया. रावतपुर क्षेत्र में सम्पत्ति और मां के जेवर (Jewellery) को लेकर दो सगे भाइयों (Brothers) के बीच हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू (Knife) घोंपकर निर्मम हत्या कर डाली और फरार हो गया. सूचना पर एसीपी कल्याणपुर समेत थाने का फोर्स पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपित की तलाश शुरू की. कुछ ही देर बाद आरोपित (Accused) को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार (Arrest) कर लिया.
Read More...