Terror Of Monkeys In Vrindavan

उत्तर-प्रदेश 

Mathura Monkeys News: मथुरा-वृन्दावन जा रहें तो बन्दरों से रहें ज़रा सावधान ! नहीं तो पलक झपकते ही हो जाएगा सामान गायब

Mathura Monkeys News: मथुरा-वृन्दावन जा रहें तो बन्दरों से रहें ज़रा सावधान ! नहीं तो पलक झपकते ही हो जाएगा सामान गायब मथुरा-वृन्दावन (Vrindavan) के बन्दर काफी शरारती (Naughty Monkeys) माने जाते हैं. यहाँ के बन्दरो को श्रद्धालुओं (Devotees) को परेशान करने में बड़ा मजा आता है, रोजाना यहाँ देश-विदेश से हजारों पर्यटक घूमने और मंदिर में दर्शन करने आते है लेकिन ये शरारती बन्दर पर्यटकों का चश्मा, मोबाइल या उनके हाथों कुछ भी कीमती सामान दिख जाता है तो उसे छीन (Snatch) लिया करते है. ऐसे में कभी आप भी इस परिस्थिति में फंस जाए तो क्या करेंगे आइए हम आपको बताते हैं.
Read More...