Xiaomi Su7 Electric Car: शाओमी एसयू 7 इलेक्ट्रिक कार 28 मार्च को होने जा रही लांच ! सेडान लुक वाली इस कार की जानिए ख़ासियत
स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ऑटो बाजार की तरफ अपना रुख कर रही है दरअसल चीनी टेक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) एसयू7 (Su 7) इस महीने बाजार में उतरने को तैयार है आईए जानते हैं इस सेडान (Sedan) लुक वाली गाड़ी की खासियत के बारे में.
28 मार्च को शाओमी अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार करेगी लांच
शाओमी (Xiaomi) कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्टर जारी करते हुए बताया है कि अभी तक चीन के 29 शहरों में उनके 59 स्टोर के माध्यम से इस नयी एसयू (Su) की बुकिंग की जा सकेगी. वही बात की जाए भारत की तो यहां पर शाओमी ब्रांड के मोबाइल खूब जमकर धूम मचा रहे हैं. अब 28 मार्च के दिन कंपनी एक इवेंट के दौरान अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च (Launch) करेगी साथ ही कंपनी ने ऐसा दावा करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में बढ़ती हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है उनका यह भी कहना है कि ये कार सुपर इलेक्ट्रिक मोटर तकनीकी से लैस है.
सेडान इलेक्ट्रिक कार का गजब का मॉडल
टेस्ला कारों की तुलना में काफी तेज बनाने का कार्य करती है. इस कार का मॉडल बेहद शानदार है, कार को देख अलग फील आ सकती है. हालांकि शाओमी ने अपनी इस कार के लिए पर्दा पिछले साल उठाया था. इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में मल्टी-लेयर डैशबोर्ड पर 16.1-इंच की 3K टचस्क्रीन और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है. कार में 'हाइपरOS' ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो दरवाजा खोलने के बाद बूट होने में 1.49 सेकेंड का समय लेता है.
अनेक खासियत से है भरपूर
शाओमी SU7 (Xiaomi Su 7) में बहुत सी खासियत है इसमें फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले और पीछे की सीट में बैठने वालों के लिए 2 टचस्क्रीन, हीटेड और वेंटीलेटेड सीटें, 50W वायरलेस फोन चार्जर मिलता है.
इस लेटेस्ट कार के एंट्री लेवल बेहद शानदार है बात की जाए इसके वेरिएंट की तो इसे 73.6kWh और SU7 मैक्स को 101kWh बैटरी पैक के साथ निकाला गया है. ये बैटरी सिंगल चार्ज में क्रमश: 668 किलोमीटर और 800 किलोमीटर की रेंज देगी. हालांकि अभी इसकी कीमत की स्पष्ट जानकारी नहीं है पर सूत्रों की माने तो इसकी शुरुआती कीमत 250,000 यान (करीब 28.82 लाख रुपये) हो सकती है.