वीवो का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता..जानें नई कीमत औऱ फीचर्स.!
इस त्योहार के सीज़न में वीवो का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लें..
डेस्क:वीवो कम्पनी ने अपने पंच होल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमतों में 1000 रुपए की गिरावट कर दी है।मतलब अब यह फोन पहले की कीमत से 1000 रुपए सस्ते मिलेंगे।
ये भी पढ़ें-बजाज पल्सर बाइक के दीवानों के लिए है तगड़ी खुशबख़बरी.!
पंच होल डिस्प्ले वाले Vivo Y30 को इसी साल कम्पनी ने जुलाई में लॉन्च किया गया था। वहीं अब इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।
Vivo Y30 के इस फोन को अब 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, पहले इसकी कीमत 14,990 रुपये थी।वीवो ने इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।Vivo Y 30 rate
वीवो Y30 फोन में कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Vivo letest phone
स्मार्टफोन में 6.47 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हिलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।