Masked (नकाबपोश) Aadhaar Card: स्कैमर्स से बचने के लिए खुद से आधार कार्ड में लगाए मास्क ! नहीं होंगे धोखाधड़ी का शिकार
नकाबपोश आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?
देशभर में बढ़ रहे ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) पर रोक लगाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन यानी कि यूआईडी (Uidai) आधार कार्ड द्वारा मास्क आधार (Masked Aadhaar) की शुरुआत की गई है. इसे नकाबपोश भी करते हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसके लागू होने से जल्दी कोई भी स्कैमर (Scammer) आपकी पर्सनल डिटेल को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा.
आधार कार्ड रहेगा सुरक्षित मास्क का करें प्रयोग
वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) किसी भी भारतीय की पहचान के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट (Document) बन चुका है. फिर चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना, प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और स्कूल कॉलेज में एडमिशन करवाना हो तो वहां पर पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का ही प्रयोग किया जाता है. वर्तमान में आधार कार्ड की बढ़ती हुई अहमियत को देखते हुए अब स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. इन्हीं स्केमर पर लगाम लगाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मास्क आधार (Masked Aadhaar) की शुरुआत की है. इसे नकाबपोश आधार भी कहते हैं. इसके लागू होने से आपकी डिटेल जल्दी चुराई नहीं जा सकेगी.
मास्क आधार क्या है (Masked Aadhaar)
नकाबपोश आधार एक बहुत ही सुविधाजनक नीति है जिसे यूआईडी के जरिए गोपनीयता यानी की सिक्योरिटी बढ़ाने और आधार की जानकारी से जुड़े जोखिम को कम करने के लिए लागू किया गया है. बताते चलें कि मास्क आधार में आधार संख्या के पहले 8 अंकों को छुपा दिया जाता है तो वहीं आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं लेकिन महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे नाम क्यूआर कोड और फोटोग्राफ कोड दिखाई देते हैं.
यहां पर कर सकते हैं इस्तेमाल
यूआईडी के मुताबिक केवल कुछ ही ऐसी संस्थाएं हैं जो आपके आधार कार्ड की जानकारी और कार्ड को अपने पास रख सकते हैं जिन्हें भी इस तरह की अथॉरिटी दी गई होगी मतलब गैर लाइसेंसी संस्थाएं आपका आधार एकत्रित नहीं कर सकती है. ऐसे में जब भी आप किसी ऐसी जगह जिनके पास लाइसेंस नहीं है ऐसे में आप मास्क आधार का प्रयोग कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको यूआइडीएआइ की ऑफिशल वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होगा.
इस तरह से करें डाउनलोड (How Can I Download my masked Aadhaar card)
सबसे पहले आपको इंटरनेट ब्राउज़र पर myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगिन करना होगा अगली विंडो में आपको अपना एनरोलमेंट आईडी या फिर अपना यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर फिल करते हुए कैप्चा कोड भरना होगा. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी फाइल करने के बाद आप सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड आधार वाला ऑप्शन चुने. अगले विंडो में आपसे पूछा जाएगा क्या आप मास्क का प्रयोग करना चाहेंगे ऐसे में रिव्यू योर डेमोग्राफिक डाटा के अंतर्गत मिलेगा.
ये स्टेप करें फॉलो
अगले स्टेप में डाउनलोड पर क्लिक करें इसके बाद मास्क आधार पीडीएफ फॉर्मेट में आपके ब्राउज़र में डाउनलोड हो जाएगा लेकिन फाइल डाउनलोड होने के बावजूद इतनी जल्दी नहीं खुलेगी क्योंकि आधार कार्ड खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी ऐसे में आपका पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में फिल करने होते हैं. आपकी की डेट ऑफ बर्थ के ईयर को डालना होगा. मसलन आपका नाम रोहित और जन्म का साल 1990 है ऐसे में आपका पासवर्ड ROHI1990 होगा इस तरह से आप अपने आधार में मास्क का प्रयोग कर सकते है.