सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट लांच..जानें कीमत औऱ खासियत..कम्पनी डिस्काउंट भी दे रही है.!
सैमसंग नोट 10 लाइट भारत में लांच हो गया है..इसकी बिक्री 2 फ़रवरी से शुरू होगी..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
डेस्क:सैमसंग कम्पनी का गैलेक्सी नोट 10 लाइट (Samsung Galaxy note 10) भारत में लांच हो गया है।इसे गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला एस-पेन सपोर्ट। यह एस-पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। फोन रिमोट शटर फीचर से लैस है जिसकी बदौलत फोन को बगैर छुए फोटो और गाने बदले जा सकते हैं।
ये भी पढ़े-टेक्नोलॉजी:इस स्मार्टफोन कम्पनी ने लगाई सेल..इस तारीख़ तक बम्फ़र डिस्काउंट..!
इसमें टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर भी मिलता है, जिससे एस-पेन से फोन में लिखा गया टेक्स्ट, रिडेबल टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कॉपी-पेस्ट-शेयर किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी/6 जीबी रैम वाले इस फोन में 10 एनएम ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन पॉकेट पीसी का काम करेगा।दो वैरिएंट में लॉन्च हुए नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38999 रुपए है। फोन की बिक्री 2 फरवरी से शुरू होगी।
कम्पनी शुरुआत में इस फ़ोन पर पांच हज़ार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।यह डिस्काउंट कम्पनी लांचिंग ऑफ़र के तौर पर दे रही है।