Oneplus Nord Ce4 Smartphone Launch: वनप्लस ने लांच किए मिड रेंज के दो और सस्ते 5G फोन्स ! कीमत और फीचर्स हैं कमाल
प्रीमियम फोन्स के लिए मशहूर चीनी कंपनी वनप्लस (Oneplus) ने एक और मिड रेंज फोन (Midrange Phone) NORD CE4 लॉन्च कर दिया है. ये एक बेहद ही मजबूत स्मार्ट फोन के तौर पर देखा जा रहा है जिसमे 5500 mAh की बैटरी 50mp का कैमरा और 100W की सुपर फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइये जानते है विस्तार से इस स्मार्ट फोन की और भी खूबियां..
वन प्लस ने लांच किया सस्ता मिड रेंज फोन
यूं तो वनप्लस (One plus) महंगे फोन्स बनाने के लिए दुनियाभर में जानी जाती है, लेकिन बीते कुछ समय कंपनी कॉम्पटीशन को लेकर मिड रेंज फोन्स को लगातार अपग्रेड कर रही है. हाल ही में oneplus ने NORD CE4 लांच कर दिया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश करते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है.
मोबाइल को बढ़िया पावर देने के लिए इसमें 5500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गईं है, जो 100W की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फोन को दो वैरियंट के साथ मार्केट में उतारा गया है. जिसमे 8GB रैम और 128GB रैम की कीमत 24999 रुपये और 8GB रैम और 256 रैम की कीमत 26999 रूपये रखी गयी है यही नही इस फोन को कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है जिसमे सेलाडोन मार्बल और डार्क क्रोम में उपलब्ध है.
इस फोन के ऐसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का एमोलोड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजुलेशन 2412×1080 है तो वही इसकी पीक ब्राइटनेश 1100 नीट्स की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर जबकि 8MP का अल्टरवाईड जबकि सेल्फी लवर्स के लिए 16MP का कैमरा दिया है. बात करें यदि इस मोबाइल के OS की तो ये लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजन पर काम करता है वहीं इस मोबाइल को क्षमता देने के लिए इसमें 55mAh की पॉवर फुल बैटरी की गई है जो 100W की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए ये फोन 5G के सारे बैंड को सपोर्ट करता है इसमें दो सिम के साथ साथ मेमरी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है.
कीमत और उपलब्धता
इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से बड़े ही आसानी से खरीदा जा सकता है बात की जाए इस फोन की कीमत की तो 8GB/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 24999 रुपये रखी गई है जबकि 8/GB256 जीबी की कीमत 2699 रुपये रखी गई है. ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदने पर आपको कई बैंक्स ऑफर्स भी मिल सकते हैं, अभी तक वनप्लस कंपनी की ओर से मिड रेंज फोंस में यह फोन सबसे बेहतर माना जा रहा है.