Motorola Edge 50 Fusion: 22 मई को लांच होने जा रहा मोटोरोला का यह किलर फोन ! फीचर्स और परफॉर्मेंस है लाजवाब
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) मोबाइल की दुनिया में एक बार फिर से वापसी कर चुकी है, ऐसे में कंपनी एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर रही है इसी कड़ी में कंपनी की ओर से मिड रेंज सेगमेंट का Motorola Edge 50 Fusion फोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा कर्व डिस्प्ले के साथ बहुत ही जल्द बाजार में उपलब्ध होगा. आईए जानते हैं विस्तार से इस फोन की खासियत...
मोटोरोला का ये फोन मचाएगा धूम
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन अपने कई फीचर्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. कंपनी ने ऐसा दावा करते हुए कहा है कि, यह फोन कई शानदार फीचर्स के साथ लोगों के बीच पेश किया जाएगा यह फोन स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल सेटअप कैमरा 5000 mAh की बड़ी दमदार बैटरी इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे शानदार फीचर्स ऐड किए गए हैं. यही नहीं इस फोन में एनएफसी का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा इस फोन को दो वेरिएंट और तीन कलर मार्शमैलो ब्लू फॉरेस्ट ब्लू और हॉट पिक ऑप्शंस में पेश किया जाएगा.
22 मई को होगा ये फोन लांच
कंपनी इस फोन को तो वेरिएंट में टेस्ट करने जा रही है जिनमें 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज वाली डिवाइस की कीमत 22999 रुपए रखी गई है, जबकि 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24999 रुपये रखी गई है इस कमाल की डिवाइस को 22 मई को दोपहर 12 बजे से मोटोरोला की ऑफिशियल साइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आसानी से खरीदा जा सकेगा. वहीं इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को ऑफर्स भी दिया जा रहा है जिसमें आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 2000 रुपये की छूट दी जाएगी.
फोन के स्पेसिफिकेशन
फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की कर्व फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 360 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया गया है यदि बात की जाए फोन की जान कहे जाने वाले प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 7s, जनरेशन 2 प्रोसेसर बेहतर व्यू एंगल देने के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू का प्रयोग किया गया है. फोटोग्राफी के उद्देश्य से कंपनी में कैमरे पर भी काफी काम किया है इस फोन के बैक में ड्यूल सेटअप कैमरे का प्रयोग किया गया है इस प्राइमरी कैमरा 50 मेगाफ़िक्सल sony LYT-700C कैमरा सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा किया गया है. फोन में 68 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.