मारुति सुजकी की कार खरीदना चाहतें हैं तो कम्पनी लाई है आपके लिए खास स्कीम..होगा फायदा ही फ़ायदा..!
इस त्योहार यदि आप कार लेने की योजना बना रहें और सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजकी ख़ास स्कीम लेकर आई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:सरकारी कमर्चारियों के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजकी इस त्योहार के सीज़न में ख़ास ऑफ़र लेकर आई है।जिसके चलते कार खरीदने पर छूट मिलेगी। maruti suzuki car price
ये भी पढ़ें-HD LED स्मार्ट टीवी जो त्योहार के सीज़न में मिल रहीं हैं बेहद सस्ते दाम में.!
इस योजना में कर्मियों को कोई भी म़ॉडल खरीदने पर फेस्टिवल कंज्यूमर ऑफर्स का तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही 11 हजार रुपये तक के अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे। माना जा रहा है कि कंपनी ने ये खास योजना हाल ही में सरकार की तरफ से घोषित लीव ट्रेवल कंशेसन (एलटीसी) कैश वाउचर स्कीम के बाद पेश की है।maruti suzuki car rate 2020
ये भी पढ़ें-वीवो का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता..जानें नई कीमत औऱ फीचर्स.!
कम्पनी का कहना है कि सरकारी कर्मी उसकी एरेना और नेक्सा शोरूम्स से बिकने वाली पैसेंजर्स कारों ऑल्टो, सिलेरियो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, इको, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, सियाज और एस-क्रॉस में से किसी को भी खरीद सकते हैं।Letest car models
इन सभी मॉडल्स पर त्योहार वाले डिस्काउंट के अलावा सरकारी कर्मचारियों को 11 हज़ार रुपए तक का अतिरिक्त फ़ायदा हो सकता है।हालांकि मॉडल के हिसाब से यह छूट की रकम कुछ कम या ज्यादा हो सकती है।