Facebook-Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर अचानक हुआ डाउन ! यूजर्स रहे परेशान बार-बार लॉगिन करने पर भी हो रहा सेशन आउट, क्यों हो रहा ऐसा?
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) अचानक मंगलवार की रात डाउन हो गए रात 8:30 बजे अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स सेशन लॉगआउट का मैसेज देखकर परेशान हो रहे हैं. बेवजह अकाउंट से लॉगआउट होने की वजह से यूजर्स अपनी भड़ास सोशल मीडिया X पर निकाल रहे हैं. फिलहाल माजरा क्या है अबतक इस बात कज तस्वीर साफ नहीं हुई है.
अचानक ठप हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम
मंगलवार की रात भारतीय समयानुसार करीब रात 8:30 पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) अचानक डाउन होने से सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट खुद-ब-खुद लॉगआउट हो रहे हैं. ऐसे में यूजर्स परेशान होकर एक दूसरे से इसकी जानकारी ले रहे हैं हालांकि मेटा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पूरी दुनिया में यूज़र्स परेशान हैं.
बार-बार हो रहा लॉगआउट
अचानक लॉगआउट होने की वजह से यूजर्स लगातार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड फिल कर रहे हैं लेकिन बार-बार सेशन आउट का मैसेज शो हो रहा है ऐसे में आप लोग बार-बार लॉगिन ना करें हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी इस साल 2021 में मेटा की सेवा व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम और मैसेंजर एक साथ डाउन हुए थे. फिलहाल अबतक दोनों प्लेटफार्म ठप हैं. कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.
मेटा के प्रवक्ता ने क्या कहा
फेसबुक और इंस्टाग्राम में आ रही परेशानी को लेकर लाखों यूजर्स शिकायत और रिपोर्ट कर चुके हैं. इस विषय पर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में बड़ी समस्याएं उत्तपन्न हो रही है. अभी इस पर काम कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक यह स्थिति स्पष्ट नही हुई है कि इसे ठीक होने में कितना वक्त लगेगा. फिलहाल यूजर्स बेहद परेशान हो गए हैं क्योंकि अचानक इस तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम लाग आउट हो जाना यह गम्भीर विषय है. वहीं कुछ यूजर्स ने यूट्यूब बंद की शिकायत की थी लेकिन ऐसा नहीं यूट्यूब चल रहा है.