एप्पल ने आईफ़ोन 12 की सीरीज लांच की है..इनकी कीमतें औऱ फ़ीचर के बारे में भी जान लीजिए.!
अमेरिकी कम्पनी एप्पल ने आईफ़ोन 12 की सीरीज़ लांच की है..इन फोनों की कीमतें औऱ फ़ीचर जानें..युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
डेस्क:आईफोन के नए मॉडल को लेकर लोगों के मन मे जबरदस्त उत्सुकता रहती है।एप्पल कम्पनी का भारत में भी तगड़ा व्यवसाय है।हाल के कुछ वर्षों में भारत में भी एप्पल फोनों की मांग बढ़ी है।iPhone 12
एप्पल ने आईफ़ोन12 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है जिसके तहत उसने चार नए मॉडल बाज़ार में उतारे हैं।
एप्पल ने आईफ़ोन12 (64, 128, 256 जीबी स्टोरेज), आईफ़ोन12 Mini (64, 128 और 256 जीबी स्टोरेज) के अलावा आईफ़ोन12 Pro (128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज), आईफ़ोन12 Pro Max (128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज) लॉन्च किया है।iphone 12 launched
आईफ़ोन12 Mini की क़ीमत 69,900, आईफ़ोन12 की क़ीमत 79,900, आईफ़ोन 12 Pro की क़ीमत 1,19,900 और आईफ़ोन 12 Pro Max की क़ीमत 1,29,900 रुपए है।iPhone 12 price
64 जीबी स्टोरेज वाले आईफ़ोन12 Mini की क़ीमत भारत में 69,900 रुपये होगी लेकिन यही फ़ोन अगर आप 256 जीबी के साथ लेंगे तो इसकी क़ीमत बढ़ कर 84,900 रुपए हो जाएगी।
वहीं 512 जीबी स्टोरेज वाले आईफ़ोन12 Pro Max की क़ीमत 1,59,900 रुपये होगी।
दुनिया भर में आईफ़ोन12 Mini के लिए प्री-ऑर्डर छह नवंबर से शुरू होगा और 13 नवंबर से मिलना शुरू होगा. आईफ़ोन12 और आईफ़ोन12 Pro का प्री-ऑर्डर 16 अक्टूबर से शुरू होगा और यह 23 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा जबकि आईफ़ोन12 Pro Max का प्री-ऑर्डर 13 नवंबर से शुरू होगा और 20 नवंबर से इसकी ब्रिक्री शुरू हो जाएगी।
लेकिन भारत की मार्केट में ये फ़ोन कब से मिलने शुरू होंगे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।