AC Se Bijli Ki Bachat Kaise Kare: एसी को इस नंबर पर कर दें सेट ! गर्मियों में कम आएगा बिजली का बिल
उत्तर भारत में गर्मी (Summer) अपना प्रचंड रूप धारण कर चुकी है एसी (Ac) में रहने वाले लोगों को गर्मी का एहसास सामान्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा होता है लेकिन एसी को जल्दी कूलिंग (Cooling Ac) करवाने के लिए लोग उसे 16 डिग्री तापमान (Temperature) पर चलाते हैं, क्या आप जानते हैं ऐसा करने से आपको क्या-क्या भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
एयर कंडीशनर को 16 डिग्री पर चलाते हैं तो रहे सावधान
एयर कंडीशनर (Air conditioner) की आवश्यकता गर्मी के मौसम (Summer Weather) में सबसे ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि कूलर (Cooler) की अपेक्षा एसी कम समय में जल्दी कूलिंग करता है. जिससे कि एसी में रहने वाले लोगों को गर्मी का एहसास भी नहीं होता है एसी को जल्दी कूलिंग के लिए 16 डिग्री तापमान पर चलाते हैं. जिससे कि एसी जल्दी ठंडा करें लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी को 16 डिग्री या 18 डिग्री तापमान पर चलाने से आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
क्योंकि इससे बिजली का बिल तो ज्यादा आता ही है साथ ही यह आपके शरीर के लिए भी काफी नुकसानदायक है ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिरकार एसी को किस टेंपरेचर में चलाएं. जिससे कि बिजली का बिल कम (Reduce Electricity bill) आने के साथ-साथ शरीर के लिए नुकसानदायक भी ना हो.
कम से कम कितना होना चाहिए एसी का टेम्परेचर
एक रिपोर्ट के मुताबिक एसी में बैठने वाले लोगों के लिए 24 डिग्री टेंपरेचर सबसे बेहतर माना गया है जिसमें बताया गया है कि यदि इस टेंपरेचर पर एसी को चलाया जाएगा, तो इससे बिजली के बिल में काफी बचत होगी और इसका बुरा असर आपके शरीर पर भी नहीं पड़ेगा वही इस रिपोर्ट में यही बताया गया है कि जब आप लंबे समय तक एसी को 16 या 18 डिग्री टेंपरेचर (Temperature) पर चलाते हैं तो इसकी हवा और ठंडक आपके शरीर के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकती है.
16 डिग्री टेम्प्रेचर पर एसी चलाने से क्या होता है?
काफी लोगों का ऐसा मानना है कि एसी को यदि 16 डिग्री के टेंपरेचर पर चलाएंगे तो वह जल्दी कूलिंग करेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जब आप एसी को 16 डिग्री टेंपरेचर पर चलाते है तो कुछ देर आपको अच्छी कूलिंग का एहसास होगा लेकिन ऐसा करने से आपको फायदे के साथ-साथ नुकसान भी झेलना पड़ सकता है, क्योंकि जब एसी को 16 से 18 डिग्री के टेंपरेचर पर चलाएंगे तो एसी में लगे कंप्रेसर (Compressor) में ज्यादा लोड पड़ता है जिस वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है इसके अलावा यदि आप एसी को 24 से 27 डिग्री के टेंपरेचर पर चलाते है यह उतने ही समय में आपके कमरे को ठंडा कर देगा जिससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा.
इस तरह से करें एसी को इस्तेमाल
यदि एक को 16 या 18 डिग्री के टेंपरेचर पर ना चला कर उसे 24 या 26 डिग्री के टेंपरेचर पर चलाएंगे तो बिजली के बिल में 25 से 35% की कमी आएगी साथ ही यह हमारे एनवायरनमेंट के लिए भी बहुत ही बेहतर साबित होगा यही नहीं एसी के टेंपरेचर को 1 डिग्री बढ़ाने पर 3 से 4% बिजली भी कम खर्च होती है साथ ही आवश्यकता ना होने पर एसी को हमेशा बंद रखें अंत में सबसे जरूरी बात का ध्यान रखें की ऐसी वाला कैमरा हमेशा एयर टाइट रहे ताकि अंदर की ठंडी हवा बाहर ना निकले. पंखा चलाकर ऐसी चलाएं जिससे कमरा ठंडा भी होगा और आप समय पर एसी भी बंद कर सकते हैं या फिर टाइमर लगा दें.