Honda Nx 500 Bike: होंडा NX 500 एडवेंचर बाइक की भारत में शुरू हुई डिलीवरी ! जानिए कीमत और ख़ासियत

होंडा NX 500 एडवेंचर बाइक

एडवेंचर बाइक (Adventure Bike) का ख्वाब देख रहे युवाओं का ख्वाब पूरा (Full Dream) होने जा रहा है. जापानी दोपहिया होंडा कम्पनी (Honda Company) ने नई NX 500 एडवेंचर मोटर बाइक की भारत में डिलीवरी शुरू (Started Delivery) कर दी है. इस बाइक को देख लगता है कि आप एडवेंचर लाइफ जी रहे हैं. तीन कलर में इसे उतारा गया है. हालांकि इसकी लांचिंग पिछले माह हो चुकी है.

Honda Nx 500 Bike: होंडा NX 500 एडवेंचर बाइक की भारत में शुरू हुई डिलीवरी ! जानिए कीमत और ख़ासियत
होंडा एन एक्स 500, Image Credit Original Source

हौंडा एनएक्स 500 एडवेंचर बाइक की डिलीवरी शुरू

होंडा दोपहिया कम्पनी (Honda Two Wheeler Company) ने भारत में अपनी नई एनएक्स 500 एडवेंचर बाइक (NX 500 Adventure Bike) की डिलीवरी शुरू की है. इस बाइक की खासियत और कीमत क्या है. यह सब इस आर्टिकल के जरिये आपको बताने वाले हैं. यह बाइक कम्पनी के लाइन आप में होंडा CB 500X की जगह उतारी गयी है. जबकि एनएक्स 500 बाइक की लांचिंग पिछले महीने हो चुकी है अब डीलीवरी शुरू हुई है.

बिक्री होंडा की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से होगी

बात की जाए इस एडवेंचर बाइक की तो इसकी खूबियों का अंदाजा इसे देखकर ही लगाया जा सकता है. इसकी बनावट एडवेंचर वाली फीलिंग लाती है. Nx 500 एडवेंचर बाइक यह कावासाकी वर्सेस 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से मुकाबला करेगी. इस एडवेंचर बाइक की बिक्री होंडा की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से की जा रही है.

nx_500_honda_delivery_news
हौंडा NX 500 एडवेंचर, Image Credit Original Source
शानदार फीचर्स से लैस ये एडवेंचर बाइक

बात की जाए NX500 के फीचर्स की तो होंडा ने इसे एक स्टील डायमंड-ट्यूब मेनफ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलता है. साथ ही बाइक कस्टमाइजेबल 5-इंच की फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन और होंडा रोडसिंक के साथ आती है, जो iOS के साथ एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध है. यही नहीं इसमें म्यूजिक व वॉयस कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा उपलब्ध है. होंडा ने इसमें एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी पेश किया है, जिसे होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल नाम दिया है.

जानिए कितने पावर का इंजन और कीमत

होंडा NX500 में 471cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, ट्विन-पैरेलल DOHC इंजन दिया है, जो 46.5 बीएचपी की पावर और 43Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाइक में सस्पेंशन के लिए सामने अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे 5-स्टेज प्रीलोड एडजस्टर के साथ एक प्रो-लिंक मोनोशॉक यूनिट दिया है.

ब्रेक के लिए ड्यूल-चैनल एबीएस (ABS) के साथ सामने ड्यूल-डिस्क और पीछे सिंगल-डिस्क मिलती है. बात करें इस बाइक की कीमत की तो 5.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बात की जाए कलर की तो 3 कलर्स में यह एडवेंचर बाइक मौजूद है. ग्रांड प्रिक्स रेड, पर्ल होराइजन व्हाइट और गनपाउडर ब्लैक में इसे पेश किया गया है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण शीतलहर के बीच खुले स्कूल ! शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण शीतलहर के बीच खुले स्कूल ! शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) भीषण शीतलहर के बाउजूद आज से स्कूल खोल दिए गए. शिक्षक संघ ने...
UP Fatehpur School News: फतेहपुर में स्कूल खुले हैं या बंद ! भीषण गलन और हाड़ कपाऊ ठंड
Rojgar Mela In UP 2025: फतेहपुर के युवाओं को विदेश में नौकरी ! 2 लाख 30 हजार सैलरी, जानिए कैसे होगा आवेदन
Mahakumbh Free Bus: यूपी में महाकुंभ के लिए शुरू हुई फ्री बस सेवा ! यात्री ऐसे उठा सकते हैं लाभ
Fatehpur News: फतेहपुर में सड़क हादसा ! Mahakumbh जा रही इनोवा ट्रेलर में घुसी, एक की मौत 5 घायल
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पकड़ा गया 4 करोड़ का गांजा ! ऐसे शातिर हो रहे थे फरार
Mahakumbh के चक्रव्यूह की डिजिटल सिक्योरिटी करेगा IIT Kanpur, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

Follow Us