T20I squad for West Indies series : वेस्टइंडीज में T-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का BCCI ने किया एलान, यशस्वी और तिलक वर्मा शामिल
वेस्टइंडीज के साथ होने वाली 5 मैचों की टी 20 सीरीज को लेकर टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है.मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टी 20 सीरिज में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देकर युवाओं को शामिल किया गया है.
हाईलाइट्स
- वेस्टइंडीज में होने वाली टी 20 सीरीज को लेकर भारतीय टीम का एलान
- यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा को मौका, सीनियर को रेस्ट
- नए चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का एलान
T20I Squad For West Indies Series : वेस्टइंडीज में होने वाली टी-20 मैचों को लेकर भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है.टी 20 सीरीज में युवाओं को मौका दिया गया है.जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.जानिए कौन-कौन युवा खिलाड़ी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए है..
हार्दिक कप्तान युवाओं को मौका
नए चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने वेस्टइंडीज में होने वाली 3 अगस्त से टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. चयनसमिति ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है.इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत चयनकर्ताओं की ओर अपना ध्यान खींचा. हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है जबकि उपकप्तान सूर्य कुमार यादव होंगे.
सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट
तेज गेंदबाज की बागडोर उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह सम्भालेंगे. स्पिन के लिए कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल,रवि विश्नोई और अक्षर पटेल है.दो विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों जिसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है.
टी 20 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल,यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई,अर्शदीप सिंह,उमरान मलिक ,आवेश खान और मुकेश कुमार