T20 World Cup Winner Team:अब तक कौन कौन से देश जीत चुके हैं टी ट्वेंटी विश्वकप की ट्रॉफी
टी ट्वेंटी विश्व कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है. साल 2007 में पहला टी ट्वेंटी विश्व कप टूर्नामेंट आयोजित हुआ था. अब तक कौन कौन से देश इस टूर्नामेंट के विजेता रह चुके हैं. आइए जानते हैं. T20 World Cup winner team
T20 World Cup 2021 Latest News In Hindi:टी-ट्वेंटी विश्व कप 2021 का आगाज़ 17 अक्टूबर से हो रहा है. पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमी टूर्नामेंट का बेसब्री से इतंजार कर रहे थे. साल 2007 में पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. इस पहले टूर्नामेंट की विजेता भारतीय टीम थी. भारत ने पाकिस्तान को हराकर मुकाबला जीता था. भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे औऱ उस टूर्नामेंट में भारत की एकदम यंग टीम गई हुई थी जिसे ज्यादा अंतर्रराष्ट्रीय मैचों का अनुभव नहीं था. t20 world cup kaun kaun si team jiti hai
इसके बाद साल 2009 में हुए टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप की विजेता पाकिस्तान बनी.फाइनल में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने यह ख़िताब जीता था.फाइनल में शाहिद अफरीदी ने नाबाद 54 रन की पारी खेली थी इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी मिला था. T20 World Cup All Winner Team
इसके बाद साल 2010 में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ इस साल ख़िताब इंग्लैंड ने जीता यह पहला मौका था जब इंग्लैंड ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर इंग्लैंड ने मुकाबला जीता था.T20 World Cup 2010
साल 2012 में वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट फ़तह किया. फाइनल में श्री लंका को 36 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.मार्लन सैमुअल्स ने शानदार 78 रनों की पारी खेली थी.T20 world cup 2012 winner
2014 में टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ. इस साल का खिताब श्री लंका ने जीता. फाइनल में भारत की टीम थी. लेकिन भारत को श्री लंका के हांथो करारी शिकस्त मिली थी. श्री लंका ने 6 विकेटों से यह मुकाबला जीता था. T20 world cup 2014 winner
इसके बाद 2016 का टूर्नामेंट एक बार फिर वेस्टइंडीज ने जीत लिया.फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप दो बार जीतने वाली पहली टीम बनी थी वेस्टइंडीज.इस बार के फाइनल में भी एक बार फ़िर मार्लोन सैमुअल्स ने शानदार पारी खेली थी उन्होंने नाबाद 85 रन बनाए थे. T20 world Cup 2016 Winner
बता दें कि आख़री बार टी ट्वेंटी विश्वकप 2016 में ही आयोजित हुआ था.इसके बाद इसे 2020 में आयोजित होना था लेकिन कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था.अब 2021 में इसका आयोजन हो रहा है. T20 World Cup Winner Team