
Shane Warne Death:महान गेंदबाज शेन वार्न के अचानक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर
क्रिकेट जगत की महान शख्सियत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वार्न का 4 मार्च को 52 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया.उनके निधन की ख़बर से पूरे विश्व क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई है. Shane Warne Death News

Shane Warne:क्रिकेट जगत के लिए 4 मार्च का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था. ख़ासकर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ही दिन में दो दो महान पूर्व क्रिकेटरों का निधन हो गया.पहले रॉड मार्श के निधन की ख़बर आई थी.औऱ फिर शाम होते होते शेन वार्न के मृत्यु की ख़बर सुन हर कोई सन्न रह गया.अब किसे पता था कि शेन वार्न जिन्होंने ख़ुद रॉड मार्श के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है शाम लोग उनके निधन का ट्वीट करेंगें.Shane Warne Cricket Record

अपने 15 साल के शानदार करियर में वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट चटकाए थे. वॉर्न से ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी सिर्फ़ मुथैया मुरलीधरन ही हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट हासिल किए थे.
वॉर्न के नाम पर एशेज़ के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 36 टेस्ट में 195 विकेट चटकाए हैं.
साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वो साल 2003 तक फ्रेंचाइज़ी टी20 टूर्नामेंट्स में भाग लेते रहे थे. इसके अलावा वो क्रिकेट कोच, कमेंटेटर और एक्सपर्ट के तौर पर भी दिखते थे.

