SA Vs SL WC 2023: दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप में शानदार आगाज़ ! वर्ल्ड कप में पहली दफा किसी टीम की एक पारी में 3 शतक मार बनाया रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार आगाज़ करते हुए श्रीलंका को 102 रन से हराया, इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने,पहली दफा वर्ल्ड कप के अबतक के इतिहास में किसी टीम के एक पारी में 3 शतक लगे हैं, इसके साथ ही मारकरम ने 49 गेंद पर वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ा.विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
हाईलाइट्स
- साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप में शानदार आगाज़, श्रीलंका को 102 रनों से हराया
- साउथ अफ्रीका की ओर से बने कई रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड कप में पहली बार एक पारी में लगे 3 शतक
- डिकॉक,मारकरम और दुसेन के शतक , श्रीलंका की ओर से मेंडिस, असलंका और शनाका की बेहतरीन पारी नहीं दिला स
South Africa defeated SriLanka great start : नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जो आगाज़ किया है, उसका कोई सानी नहीं, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से कई रिकार्ड्स बने, जानिए इस मैच में क्या-क्या हुआ और किस तरह के रिकार्ड्स बने.
दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप में शानदार आगाज़
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली,दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हरा दिया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, जहां दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन का विशाल स्कोर और अबतक के वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया .
बनाए कई रिकार्ड्स
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डिकॉक ने 100, दुसेन 108, मारकरम ने 49 गेंद पर शतक जड़ विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए, मारकरम ने 54 गेंद पर 106 रन बनाए. विश्वकप में किसी भी टीम का यह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर है, इसके साथ ही किसी टीम की एक पारी में तीन शतक एक टीम के खिलाड़ियों ने लगाए ये भी नया रिकॉर्ड कायम किया है.
श्रीलंका की पूरी टीम 326 पर आउट
429 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत खराब रही, निशांका बिना खाता खोले जानसेन का शिकार बने. कुशल मेंडिस ने 76 रन की तेज पारी खेली जिसमें 8 छक्के शामिल थे, असलंका 79 और शनाका ने 68 रन बनाए. इन सभी ने श्रीलंका को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, हालांकि लक्ष्य बहुत ज्यादा था, फिर भी श्रीलंका 326 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन मैच 102 रन से गंवा दिया.