Tokyo Olympics 2020: पी.वी.सिंधु हारीं सेमीफाइनल मुकाबला लेकिन पदक की अभी भी आस पूजा रानी ने किया निराश
पी.वी. सिंधु की हार से करोड़ों भारतीयों के उम्मीदों को गहरा झटका लगा है, शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु नम्बर एक खिलाड़ी चीन की ताई जू यिंग से हार गईं हैं. Pv sindhu vs ti tzu ying match updates
PV Sindhu: टोक्यो ओलम्पिक के एकल महिला बैडमिंटन खेल में सेमीफाइनल राउंड तक पहुँची भारत की पी.वी. सिंधु शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में हार गईं। उनका मुकाबला विश्व की नम्बर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जू यिंग ( ti tzu ying) से था। सिंधु की हार से भारत के करोड़ों करोड़ खेल प्रेमियों को गहरा दुख हुआ है। लोगों को सिंधु से गोल्ड की उम्मीद थी। हालांकि अभी भी सिंधु कांस्य पदक देश के लिए जीत सकतीं हैं। तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में यदि वह जीतती हैं तो उन्हें कांस्य पदक मिल जाएगा।pv sindhu and pooja rani lost their matches in tokyo olympics 2020
इसी तरह महिला मुक्केबाजी (75 किलोग्राम ) में पूजा रानी ने निराश किया उनसे भी पदक की उम्मीद थी लेकिन वह अपने क्वाटर फाइनल मुकाबले में हार गईं उन्हें चीन की खिलाड़ी लि कियान ने 5-0 से हरा दिया।
हालांकि डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर (kamalpreet kaur ) ने फाइनल के लिए जगह बना ली है। शनिवार को हुए क्वालीफाई मुकाबले में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इस स्पर्धा के लिए कुल 12 एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। हालाँकि, सिर्फ दो थ्रोअर को सीधे क्वालीफाई करने में सफल रहे, अन्य 10 एथलीट्स का फैसला दोनों ग्रुप (A और B) में से सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के आधार पर किया गया। अब फाइनल मुकाबला इन्ही 12 थ्रोअर के बीच दो अगस्त को खेला जाएगा औऱ तीन को मेडल मिलेगा।