Pakistan Vs Bangladesh Wc 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की शानदार जीत,सेमीफाइनल की उम्मीदें फ़िलहाल जिंदा
कोलकाता में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 204 रन बनाए थे.जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को फखर जमा और शफीक की शानदार पारी की बदौलत 32.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.
हाईलाइट्स
- पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर दर्ज की शानदार जीत
- कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया मुकाबला
- फकर जमान, शफीक की शानदार पारियां, कप्तान बाबर का फ्लॉप शो रहा जारी
Pakistan defeated Bangladesh : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान शुरुआत के मैच जीतने के बाद लगातार उसे कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम था, क्योंकि इस मैच में हारने के बाद वह इस विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो सकता था. हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस दफा शानदार जीत दर्ज करते हुए कुछ हद तक वापस जरूर की.
पाकिस्तान की बांग्लादेश पर शानदार जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी ना खेल पाई और पूरी टीम 204 रन पर सिमट गई. शाहीन ने 3, वसीम जनियर 3 ,रउफ 2 विकेट झटके.
फखर जमा और शफीक ने जमकर की गेंदबाजों की धुनाई
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही शफीक और फखर जमा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 128 रन की साझेदारी की. इस दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. साझेदारी के चलते पाकिस्तान टीम ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान की ओर से शफीक 68 और फखर ज़मान 81 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान बाबर आजम ने फिर से एक बार निराश किया. रिजवान 26 व इफ्तिखार 17 पर नाबाद रहे.