IPL Auction 2022 Live:आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू कौन कितने में बिका जानें
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी की प्रक्रिया शनिवार को शुरू है.कौन खिलाड़ी कितना में खरीदा गया आइए जानते हैं. IPL Auction 2022 Live Updates In Hindi
IPL Auction 2022 News:आईपीएल नीलामी 2022 की प्रक्रिया शुरू हो गई है.खिलाड़ियों की बोली लगना शुरू है.कौन खिलाड़ी कितने में खरीदा गया.आइए जानते हैं.ताजा अपडेट्स पाने के लिए पेज को रिफ्रेस (स्क्रॉल) करते रहें. IPL Auction 2022 Live Updates
Live Blog
आईपीएल 2022 नीलामी का आज पहला दिन है. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस लीग से जुड़ रही हैं. आज और कल इन 600 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा, जिन्हें बीसीसीआई ने नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है. सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों का नाम लिया जा रहा हैं. पैट कमिंस को केकेआर ने 7.25 करोड़ में खरीदा हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स से 12.25 करोड़ में जुड़े श्रेयस अय्यर. अय्यर का बेस प्राइज 2 करोड़ था.
शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ 25 लाख में खरीदा.शिखर धवन से ही शुरु हुई थी.नीलामी की प्रक्रिया.
रवि अश्विन को राजस्थान ने 5 करोड़ में खरीदा रवि अश्विन का बेस प्राइस 2 करोड़ था.
कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा
ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान ने 8 करोड़ में खरीदा
मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ में गुजरात से जुड़े
आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में बेंगलुरु में हो रही है.आईपीएल की नीलामी के दौरान एक बड़ी घटना हुई है.
ऑक्शनर ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स बेहोश होकर मंच से गिर गए.ब्रिटेन के रहने वाले ह्यूज को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है। ऑक्शन को तुरंत रोक दिया गया है.
36 साल के करियर में एडमीड्स 2700 से ज्यादा नीलामी का हिस्सा रहे हैं.वह पेंटिंग, पुरानी कारें, चैरिटी की नीलामी के लिए वे मशहूर हैं.आईपीएल में भी वह पिछले तीन सीजन से शामिल हो रहे हैं। एडमीड्स ने पिछली तीन नीलामी में सराहनीय काम किया है और वह अपनी पहली बार मेगा ऑक्शन में नीलामी करा रहे हैं.