IND Vs Aus Odi Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान ! पहले दो मैचों में रोहित और विराट को रेस्ट, अश्विन की वनडे में वापसी

IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 22 सितम्बर से तीन वनडे मैचों की सीरीज भारत में शुरू होने जा रही है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने टीम का एलान कर दिया है. पहले और दूसरे वनडे में रोहित शर्मा,विराट कोहली और पण्डया को रेस्ट दिया गया है. जबकि के एल राहुल पहले दो मैचों में कप्तानी करेंगे, जबकि रविन्द्र जडेजा उपकप्तान की भूमिका में रहेंगे. इसके साथ ही डेढ़ वर्ष बाद वनडे में स्पिनर आर अश्विन की वापसी हुई है.

IND Vs Aus Odi Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान ! पहले दो मैचों में रोहित और विराट को रेस्ट, अश्विन की वनडे में वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय , फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान
  • रोहित और कोहली को दिया गया रेस्ट, केएल राहुल करेंगे कप्तानी
  • अंतिम वनडे में खेलेंगे रोहित,विराट और पण्डया, भारत में होनी है सीरीज

IND Vs Aus Odi Series 2023: एशिया कप जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद है, पहले से ही प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया को 3 एकदिवसीय मेचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में वर्ल्ड कप नजदीक है. इससे पहले यह सीरीज भारत के दृष्टिकोण से कितना फायदेमंद साबित होगी यह तो वक्त बताएगा. फिलहाल टीम का एलान कर दिया गया है. जानिए टीम में किसे जगह मिली और किसे आराम दिया गया है.

 

3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान

वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रस्तावित 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. वर्ल्ड कप भारत में है और यह सीरीज भी भारत मे ही खेली जानी है. पहले दो एकदिवसीय मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा और कोहली को आराम दिया गया है. जबकि डेढ़ वर्ष बाद वनडे में स्पिनर आर अश्विन की वापसी हुई है. पहले दो मैचों के लिए कप्तान के एल राहुल करेंगे.

Read More: Paris Olympics 2024 In Hindi: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रच दिया इतिहास ! दो मेडल जीतने वाली पहली इंडियन

अश्विन की टीम में वापसी (IND Vs Aus Odi Series 2023)

रविन्द्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. अश्विन पर टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है. अश्विन ने आख़री वनडे 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा शरुआती मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. अश्विन के आने से टीम को और मजबूती मिलेगी. वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया के लिए बेहतर अवसर भी है. क्योंकि 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

शुरुआती 2 एकदिवसीय के लिए टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्म्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्द कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर।

 

तीसरे वनडे के लिये टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

एकदिवसीय पहले और टी20 सीरीज वर्ल्डकप के बाद

पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में और तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज विश्व कप 2023 के बाद खेली जाएगी. ये टी-20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जानी है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस कर्मी के फोटो खींचते ही फाड़ दी वर्दी ! एसपी आवास के निकट हुई घटना Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस कर्मी के फोटो खींचते ही फाड़ दी वर्दी ! एसपी आवास के निकट हुई घटना
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक शख्स ने पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ते हुए अभद्रता की साथ...
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर AIMIM जिलाध्यक्ष की ह'त्या ! लव ट्रायंगल से जुड़ी है पूरी वा'रदात
UP Accident News: यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा ! 15 लोगों की मौत 19 घायल
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसा, दो की मौत तीन घायल ! प्रयागराज से उन्नाव जा रहा था परिवार
UP Fatehpur News: फतेहपुर में रफ्तार का कहर ! नशे में धुत स्कार्पियो सवार ने कई लोगों को बनाया निशाना, मस्जिद से टकराई
Fatehpur News: फतेहपुर के जालसाज ने दुबई में नौकरी का झांसा देकर 5 युवकों से कर डाली लाखों की ठगी
UP News In Hindi: यूपी के जौनपुर में भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के योगी के मंत्री ! पत्रकार को दे डाली धमकी

Follow Us