IND VS NZ 1st ODI : भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की सम्भावित XI
श्रीलंका से 3-0 से सीरीज जीतने के बाद भारत की 18 जनवरी यानी आज से न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की ODI सीरीज़ शुरु हो रही है. जानें आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी.
IND VS NZ 1st ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का पहला मैच आज यानी 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी साल अक्टूबर नवम्बर में प्रस्तावित विश्वकप को देखते हुए इस ODI सीरीज़ को तैयारियों के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
भारत श्रीलंका से 3-0 से घरेलू सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड के सामने होगी वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान को 2-1 से हराकर सीरीज़ पर कब्ज़ा किया है. न्यूजीलैंड की इस टीम में उनके नियमित कप्तान केन विलियमसन नहीं है, तेज़ गेंदबाज टिम साउथी भी इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं है दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ के लिए आराम लिया है. विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगें.
वहीं भारत की बात करें तो केएल राहुल औऱ अक्षर पटेल इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं है, उन्होंने पारिवारिक कारणों से सीरीज से छुट्टी मांगीं थी.वहीं श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द की शिकायत के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका सीरीज में केएल राहुल को अंतिम 11 में जगह दिए जाने के चलते वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन औऱ श्रीलंका के खिलाफ टी ट्वेंटी में शतक लगाने वाले सूर्य कुमार यादव को अंतिम 11 में जगह नहीं मिल पा रही थी. हालांकि सूर्या को तीसरे मैच में 11 में मौका ज़रूर मिला लेकिन उन्हें बैटिंग 48वें ओवर में मिली थी.
आइए जानते हैं क्या होगी भारत की प्लेइंग 11...
मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया है कि ईशान किशन को मिडिल आर्डर में ही बैटिंग करनी पड़ेगी. इसका मतलब है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करेंगें, इसके बाद तीन नम्बर पर विराट कोहली, चार पर सूर्या, पांच पर ईशान किशन, छः पर हार्दिक पांड्या, सात पर वाशिगटन सुंदर, आठ पर कुलदीप यादव, नौ पर मोहम्मद समी, दस पर मोहम्मद सिराज, ग्यारह नम्बर पर उमरान मलिक बैटिंग करते नजर आएंगे.
वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो ड्वेन कान्वे औऱ फिन एलेन पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे इसके बाद मार्क चैपमैन या हैनरी निकोलस, डिरेल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन अंतिम 11 में नजर आ सकते हैं.