Asia Cup 2023 Ind Vs Nepal: सुपर-4 में कैसे जगह बना पायेगा भारत ! जानिए इस समीकरण को, बारिश फिर डाल सकती है खलल
एशिया कप में कल भारत और नेपाल के बीच मुकाबला होगा.हालांकि ये भी मैच उसी ग्राउंड पल्लेकल में होगा.जहां बीते दिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.कल भी 60 फीसदी बारिश की आशंका है.हालांकि भारत का पलड़ा नेपाल से काफी भारी है.
हाईलाइट्स
- भारत और नेपाल के बीच कल पल्लेकल में मुकाबला, बारिश डाल सकती है फिर खलल
- पाकिस्तान से भारत का मैच बारिश से धुला था,बेनतीजा निकला
- सुपर 4 में भारतीय टीम बना सकती है जगह, बुमराह कल का मैच नहीं खेलेंगे
India and Nepal will compete in Pallekele : भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तो बारिश से धुल गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा. अब फिर एक बार भारत इसी ग्राउंड पर नेपाल से भिड़ेगा. ऐसे में बारिश फिर से मैच पर ग्रहण लगा सकती है.सबके दिमाग में इस वक्त एक बात चल रही है, कि यदि मैच नहीं हुआ तो क्या भारत सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर पायेगा.और कर पायेगा तो कैसे जानिए इस समीकरण को..
भारत-नेपाल का कल मुकाबला पाकिस्तान बना चुका सुपर 4 में जगह
पाकिस्तान पहले ही अपने ग्रुप में सुपर 4 में जगह बना चुका है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बेनतीजा निकला था. जिसमें दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा. पाकिस्तान के 3 अंक होने के चलते उसने सुपर 4 में जगह बना ली है. अब भारत और नेपाल के बीच सोमवार को पल्लेकल में ही मैच होना है. मौसम विभाग ने 60 फीसदी बारिश की संभावना जताई है.
जानिए सुपर 4 में भारत कैसे पहुंच सकता है
हालांकि भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला वनडे मुकाबला होगा. नेपाल की टीम से भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है. भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में अगर यदि कल बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो सका तो भी भारतीय टीम आसानी से सुपर 4 में जगह बना लेगी. क्योंकि भारतीय टीम के पास अभी 1 अंक है,मैच नहीं हुआ तो 1 अंक और जुड़ जाएंगे तो कुल 2 अंक हो जाएंगे. जबकि नेपाल पहला मुकाबला हार चुकी है.और मैच नहीं हुआ तो उसके पास केवल 1 अंक ही होगा. इस हिसाब से भारत सुपर 4 में पहुंच जाएगा.
कल का मुकाबला बुमराह नहीं खेलेंगे
क्रिकेट फ़िलहाल अनिश्चितताओं का खेल है,नेपाल ने यदि भारत को हरा दिया तो वह सुपर 4 में जगह बना लेगा. हालांकि ऐसा फिलहाल मुश्किल ही दिख रहा है. कल का मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे वे निजी कारणों से भारत लौट आये है.हालांकि सुपर 4 मुकाबलों के लिए वे उपलब्ध रहेंगे.बाकी टीम में भारतीय टीम शायद ही कुछ बदलाव करे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.
नेपाल : कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी.