Srh Vs Mi IPL 2024: सनराइजर्स ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर ! सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रन से जीता मुकाबला, ये बने रिकॉर्ड्स
IPL 2024
आईपीएल (Ipl) का आज आठवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां कई रिकॉर्ड्स बने. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और क्लासेन के तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना डाला. हैदराबाद ने 20 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 277 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, वहीं मुम्बई इंडियन्स 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना सकी. सनराइजर्स ने यह मुकाबला 31 रनों से जीत लिया.
हैदराबाद में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर
हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम (Rajeev Gandhi Stadium) में आईपीएल के आज के इस मुकाबले में 500 से ज्यादा रन बने यह मैच आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर वाला रहा. हालांकि मुम्बई इंडियन्स ने यह मुकाबला 31 रनों से गंवा दिया.
मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) की लगातार दूसरी हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. सनराइजर्स ने 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) की ओर से अभिषेक शर्मा 63, ट्रेविस हेड 62, हेनरिक क्लासेन 80 की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत 277 रन बनाए.
मुम्बई की आक्रामक शुरुआत
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को 20 ओवर में 278 रनों की आवश्यकता थी. विशाल लक्ष्य को पार करने के लिए जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधों पर थी जिसे लेकर ओपनिंग करने उतरे वर्तमान में और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा ने आते ही दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि वह इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं.
दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे विकेट कीपर बैट्समैन इशान किशन ने भी धमाकेदार शुरुआत की लेकिन चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 रन बनाकर अहमद का शिकार बने.
सनराइजर्स ने 31 रन से जीता मैच
उनके आउट होते ही कुछ अच्छे शॉट लगाकर खेल रहे रोहित शर्मा भी 26 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अपना विकेट कमिंस को थमा बैठे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने सभी को चौंकाते हुए 6 छक्कों और दो चौको की मदद से 34 गेंद पर 64 रनों की आतिशबाजी पारी खेलते हुए एक बार फिर से कमिंस का शिकार बने.
कप्तान पंड्या और डेविड ने कुछ आक्रामक शॉट लगाये लेकिन जीत से 31 रन दूर रह गए. सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रन से यह मुकाबला जीत लिया. अभिषेक शर्मा को प्लेयर आफ द मैच दिया गया.