Dharamshala Test: कुलदीप-अश्विन की फिरकी के आगे अंग्रेज ढेर ! पहली पारी में 218 रन पर सिमटी इंग्लिश टीम, पहला दिन रहा भारत के नाम
IND vs ENG Dharamshala
धर्मशाला (Dharmshala) में आज से शुरू हुए भारत-इंग्लैंड (India-England) के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में पहला दिन भारत के नाम रहा. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन भारतीय स्पिनरों को अंग्रेज नहीं भांप सके. पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 218 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 5 तो अश्विन (Ashvin) ने 4 विकेट झटके. पहले दिन का खेल समाप्त (End of Day) होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे.
इंग्लैंड की पहली पारी 218 पर सिमटी, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
धर्मशाला (Dharmashala) में गुरुवार यानी आज से शुरू हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टॉस जीत कर पहले अंग्रेजों ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह निर्णय भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों के आगे फीका साबित हुआ. इंग्लिश टीम की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम की ओर से क्रावली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटककर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ डाली. यही नहीं सौवां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने भी चार विकेट झटके और एक विकेट रवींद्र जडेजा के नाम रहा भारतीय पेस अटैक को एक भी विकेट नहीं मिला.
यशस्वी के टेस्ट करियर में 1 हज़ार रन पूरे
पहली पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की. खास तौर पर कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा आक्रामक दिखाई दिये, लेकिन धीरे-धीरे शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ने भी अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए और आक्रामक शॉट लगाए. यशस्वी ने आक्रामक 57 की पारी खेल बशीर का शिकार बने.
इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट सीरीज में अबतक 700 रन बनाकर दूसरे भारतीय बन कर कीर्तिमान बनाया. हालांकि जयसवाल गावस्कर के रिकॉर्ड से थोड़ा सा पीछे है. लेकिन अगर दूसरी पारी में उन्हें मौका मिलता है तो वह उनके इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं. यही नहीं टेस्ट करियर में उन्होंने अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए.
भारत की शानदार शुरुआत दूसरा दिन होगा अहम
उधर कप्तान रोहित शर्मा 52 और गिल 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे. भारत अभी 83 रन पीछे हैं. हालांकि भारत इस सीरीज में पहले ही सीरीज जीत कर 3-1 से आगे चल रहा है.
इस टेस्ट में भी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई है. दूसरे दिन भारत की कोशिश होगी बड़े स्कोर की, जिसका पूरा दारोमदार अब कप्तान पर होगा. जैसा कि सभी जानते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा अच्छा खेल रहे हैं और जब उनका बल्ला चलता है तो स्कोर भी तेजी से आगे बढ़ता है दूसरे दिन पूरी उम्मीद की जा रही है कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे.