IND VS SL : भारत औऱ श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला आज.ये खिलाड़ी रहेंगे प्लेइंग 11 में
भारत औऱ श्रीलंका के बीच सीरीज़ का पहला मुकाबला रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा, भारत की तरफ़ से अंतिम ग्यारह में कौन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, आइए जानतें हैं. Ind vs sl one day series first one day today
Ind vs Sl : श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया रविवार को इस दौरे का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन संभालेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं।
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजदगी में शिखर धवन की अगुवाई में टीम इस दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। देखना दिलचस्प होगा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान धवन किन युवा खिलाड़ियों को पहले मैच में मौका देते हैं। स्पिन गेंदबाजों के मददगार माने जानी वाली श्रीलंका की पिचों पर धवन तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं।सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और पांड्या भाइयों का अंतिम ग्यारह में खेलना तय माना जा रहा है।
ये हो सकती है भारत की अंतिम ग्यारह टीम..
शिखर धवन (कप्तान) पृथ्वी शॉ, सूर्याकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर।