कोरोना का ख़तरा:रद्द हुई भारत-अफ्रीका सीरीज़..आईपीएल भी हुआ स्थगित..!
कोरोनो के खतरे को देखते भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी सीरीज को रद्द कर दिया गया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।दिल्ली यूपी समेत कई प्रदेशों में स्कूल कालेजों को बन्द कर दिया गया है।ऐसे आयोजनों को भी रद्द किया जा रहा है जिनमें भारी भीड़ एकत्रित होने की संभावना थी।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान टूट कर गिरा हाईटेंशन तार,एक की मौत..कई घायल.!
कोरोना के चलते क्रिकेट मैच के आयोजनों को भी रद्द कर दिया गया है।इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की दो पक्षीय सीरीज खेली जा रही थी।जिसका पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था।
ये भी पढ़े-कोरोना का कहर:यूपी में इस तारीख़ तक के लिए बन्द हुए सभी स्कूल कॉलेज..महामारी घोषित..!
अगले दो मुकाबले लखनऊ और कोलकाता में होने थे।लेक़िन इन दोनों मुकाबलों को भी अब पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
आईपीएल भी स्थगित..
इस साल 29 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।पहले यह कहा गया था कि आईपीएल के मैच मैदान में बैगर दर्शकों की उपस्थिति में कराए जाएंगे।लेक़िन अब फ़िलहाल के लिए आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।