Asia Cup 2023 Schedule : एशियन क्रिकेट काउंसिल में जारी किया एशिया कप का शिड्यूल,2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
ऐशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का शिड्यूल जारी कर दिया है.यह टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा. भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ अपना पहला मुकबला 2 सितंबर को कैंडी में खेलेगा.इस टूर्नामेंट में 6 टीम हिस्सा ले रही हैं. फ़ाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में होगा.
हाईलाइट्स
- एशियन क्रिकेट कॉउंन्सिल ने जारी किया एशिया कप का शिड्ययल
- भारत का मुकाबला 2 सितंबर को केंडी में होगा, 30 अगस्त से 17 सितंबर तक टूर्नामेंट
- 17 सितंबर को फाइनल कोलंबो में होगा, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान और मैच भी आ सकते है सामने
Asia Cup 2023 schedule released :
एशिया कप 2023 के शिड्यूल का एलान कर दिया गया है. 50 ओवर के फार्मेट में एशिया कप खेला जाएगा. इस बार एशिया कप पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से श्रीलंका में खेला जा रहा है.हालांकि भारत अपने एक भी मैच पाकिस्तान में खेलने को पहले ही मना कर चुका है.यानी भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे.इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी.
एशिया कप 2023 का कार्यक्रम जारी
सारी अटकलों को विराम देते हुए आखिर ऐशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के शिडयूल का एलान कर दिया है.यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक चलेगा.फाइनल 17 सितंबर कोलंबो में खेला जाएगा.इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीम हिस्सा लेंगी.भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका, बांग्लादेश,अफगानिस्तान के अलावा नेपाल है.कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच पर नजर
इस टूर्नामेंट पर सबसे ज्यादा नजर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर दिख रही है.हालांकि हमेशा ही भारत और पाकिस्तान का मैच इंटरेस्टिंग ही रहता है.एशिया कप में 2 सितंबर को केंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
सभी टीम अपने ग्रुप की टीम से एक-एक मैच खेलेंगी
6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है.भारत,पाकिस्तान व नेपाल एक ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एक ग्रुप में हैं.सभी टीम अपने ग्रुप की टीम से एक-एक मैच खेलेंगी.ग्रुप में टॉप 2 पर रहने वाली टीम सुपर-4 में पहुंचेंगी.यहां सभी एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी. जो टीमें सुपर 4 में टॉप पर रहेंगी उनके बीच 17 सितंबर को फाइनल होगा.
एशिया कप 2023 शेड्यूल इस प्रकार है
30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल का मुकाबला, मुल्तान में ,31 अगस्त -बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी,2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी,4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी,5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
सुपर-4 में होने वाले मुकाबले
6 सितंबर: ए1 बनाम बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 बनाम बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 बनाम ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 बनाम बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 बनाम बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 बनाम बी2, कोलंबो
17 सितम्बर फाइनल, कोलंबो