T20 WC 2022 के लिए चुनी गई टीम में बहुत बड़ा बदलाव अब इन तीन खिलाड़ियों को मिला मौक़ा, फाइनल हुई टीम
टी 20 विश्वकप ( T 20 World Cup 2022 ) के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं, पहले चुनी गई टीम से कुछ खिलाड़ी हटे हैं, उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जानें का मौका मिला है.
20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है.शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह पर मुख्य टीम के साथ जोड़ा गया है.
अभी तक शमी रिजर्व खिलाड़ी के रुप मे टीम में चुने गए थे.जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जानें से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को मुख्य टीम में चुना गया है.शमी ऑस्ट्रेलिया पहुँच भी गए हैं.
बीसीसीआई ने लिखा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है. शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे.'
शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हैं.वह बतौर रिज़र्व खिलाड़ी टीम के साथ आस्ट्रेलिया गए हुए हैं. पहले यह दोनों भी टीम में शामिल नहीं थे, शमी औऱ दीपक चाहर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुने गए थे, लेकिन चाहर भी अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए, और शमी मुख्य टीम में शामिल हो गए तो सिराज औऱ शार्दूल ठाकुर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़ गए.
चुनी गई टीम..
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि विश्नोई, श्रेयस अय्यर