Sharad Purnima Ma Laxmi Puja 2022 : कब है शरद पूर्णिमा औऱ क्यों करना चाहिए इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा
इस साल शरद पूर्णिमा ( Sharad purnima 2022 Kab Hai ) 9 अक्टूबर को है , यह पर्व ही हिन्दू सनातन धर्म में ख़ासा महत्व रखता है. शरद पूर्णिमा की रात धन संपत्ति की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा करना भी श्रेष्ठकर होता है. आइए जानते हैं इसके महत्व के बारे में.
Sharad Purnima 2022 : त्योहारों का मौसम शुरु है, अक्टूबर महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार पड़ रहे हैं. इसी महीने की 9 तारीख ( 9 October 2022 Sharad Purnima ) को शरद पूर्णिमा का पर्व है यह पर्व अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. गांव देहात कस्बों से लेकर शहरों तक इस पर्व की धूम रहती है. धर्म शस्त्रों में भी शरद पूर्णिमा का महत्व बताया गया है.
शरद पूर्णिमा से जुड़ी मान्यताएं..
शरद पूर्णिमा से जुड़ी कई मान्यताएं हैं.
अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रास पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा कहा जाता है. शरद पूर्णिमा की रात्रि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है.ऐसा कहा जाता है कि चंद्रमा की किरणें इस रात अमृत की वर्षा करती हैं.इसी लिए लोग खीर बनाकर खुले आसमान के नीचे रात भर रखते हैं औऱ अगले दिन सुबह उसको खाते हैं. Sharad purnima kyu manai jati hai
शास्त्रों के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी अपनी सवारी उल्लू पर सवार होकर धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करने के लिए वरदान देती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी ये तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. औऱ इस रात माँ लक्ष्मी की पूजा करना भी लाभकारी होता है. Sharad purnima ma laxmi puja vidhi
रात के समय मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं. उन्हें गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. उन्हें सफेद मिठाई और सुगंध भी अर्पित करें. "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः" का जाप करें.मां लक्ष्मी जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान कर सकती हैं. Sharad purnima shrikrishna ras
इस दिन का श्रीकृष्ण से भी खास संबंध है. शरद पूर्णिमा की रात ही भगवान श्री कृष्ण ने सोलह हजार गोपियों की इच्छा पूरी करते हुए उनके साथ पूरी रात नृत्य किया था जिसे महारास कहा जाता है. Ras purnima 2022