Dhanteras 2021 Shubh Muhurat:धनतेरस पर इस बार जान लें पूजन औऱ शॉपिंग का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर इस बार सुबह से ही शुभ मुहूर्त है.दो नवम्बर मंगलवार को धनतेरस मनाया जाएगा.इस साल धन्वंतरि भगवान की पूजा औऱ खरीददारी करने का क्या है शुभ मुहूर्त आइए जानते हैं. Dhanteras Shubh Muhurat 2021
Dhanteras Puja 2021 shubh muhurat Shopping:दीपावली से दो दिन पहले मनाए जाने वाले वाले धनतेरस पर्व का भी बड़ा महत्व होता है.सबसे ज्यादा खरीददारी धनतेरस के मौके पर ही होती है. साथ ही धन्वंतरि भगवान की पूजा भी की जाती है. धनतेरस पर इस साल सुबह से ही शुभ मुहूर्त है. Dhanteras 2021 shubh muhurat
अबकी बार मंगलवार को धनतेरस होने से पूरे दिन खरीदारी का योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यो की मानें तो खरीदारी को मुहूर्त सुबह 8 बजकर 14 मिनट से शुरू हो रहा है। जो रात एक बजकर 10 मिनट तक के लिए बन रहा है. Dhanteras 2021 shopping shubh muhurat
मान्यता है कि कार्तिक त्रयोदशी तिथि धनतेरस पर मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर की उपासना की जाती है. इससे घर में धन संपत्ति आती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि इसी दिन अपने हाथों में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. Dhanteras 2021 shubh muhurat
धनतेरस पूजन के लिए शुभ समय सुबह 8.46 मिनट से 10.10 बजे तक है। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11.46 बजे से 12.36 बजे तक रहेगा.प्रदोष काल में धन्वंतरि पूजन शाम 5.38 से 8.14 तक रहेगा. Dhanteras puja 2021 shubh muhurat