Aja Ekadashi Vrata 2022: एकादशी व्रत कब है जान लें इससे जुड़ा महत्व
भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है. हिन्दू धर्म शास्त्रों में इस व्रत का बड़ा महत्व बताया गया है. इस साल यह व्रत किस तारीख़ को पड़ रहा है. आइए जानते हैं. (Aja Ekadashi Vrata 2022 Kab Hai)
Aja Ekadashi Vrata 2022: प्रत्येक मास में दो एकादशी होती हैं. एक कृष्ण पक्ष में औऱ दूसरी शुक्ल पक्ष में. भाद्र (भादों) मास में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद पड़ने वाली एकादशी काफ़ी महत्वपूर्ण होती है. इस एकादशी को अजा एकादशी (Aja Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए अजा एकादशी की तिथि काफ़ी महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि शास्त्रों के अनुसार अजा एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं औऱ औऱ अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. जानें अनजाने में हुए पाप कर्मों से भी इस व्रत को रखने से मुक्ति मिलती है.
इस साल कब है अजा एकादशी.. (Aja Ekadashi Vrata Kab Hai)
अजा एकादशी व्रत को लेकर लोगों के बीच काफ़ी संसय बना हुआ है. 22 औऱ 23 अगस्त को अजा एकादशी बताई जा रही है. लेकिन ज्योतिष औऱ अध्यात्म के जानकारों का कहना है कि एकादशी का व्रत रखना 23 अगस्त को उत्तम होगा. एकादशी तिथि 22 को पूरे दिन रहेगी लेकिन व्रत 23 को रखा जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार को एकादशी तिथि सूर्योदय के पहले और बाद तक रहेगी.द्वादशी तिथि के साथ होने से इसी दिन व्रत करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है.ये दोनों तिथियां भगवान विष्णु को प्रिय है इसलिए उनकी उपासना के लिए 23 अगस्त उत्तम है.