Special Welcome for the born baby girl

कानपुर 

Kanpur Dehat News: बेटी पैदा होने पर मां-बाप ने किया कुछ ऐसा ! समाज के लिए बने मिसाल, बैंड बाजे के साथ घर पर किया ऐसे वेलकम

Kanpur Dehat News: बेटी पैदा होने पर मां-बाप ने किया कुछ ऐसा ! समाज के लिए बने मिसाल, बैंड बाजे के साथ घर पर किया ऐसे वेलकम कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के बरौर (Baraur) गांव स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी पैदा (Born Baby Girl) होने से परिवार में खुशी (Happy) का माहौल है इस दौरान इस बच्ची के माता-पिता ने समाज को एक संदेश (Message) देते हुए अस्पताल से लेकर घर पहुंचने तक रास्ते पर जमकर एक बारात ले जाने जैसा ही जश्न मनाते हुए अपने घर पहुंचे. इस दौरान जिसने भी उस बच्ची को अपने घर पहुंचते हुए देखा सभी की आंखें खुली की खुली रह गई. बेटी का ऐसे खास स्वागत (Special Welcome) को लेकर दम्पति चर्चा में हैं.
Read More...