SI Shot Dead In Firozabad

क्राइम 

Si Shot Dead In Firozabad : सरेशाम बीच रास्ते बदमाशों ने दरोगा पर दागी एक के बाद एक गोलियां,मौत

Si Shot Dead In Firozabad : सरेशाम बीच रास्ते बदमाशों ने दरोगा पर दागी एक के बाद एक गोलियां,मौत उत्तर प्रदेश सरकार लाख दावे कर ले बेहतर कानून व्यवस्था की लेकिन यहां तो पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं.फिरोजाबाद जिले के अरांव थाना क्षेत्र में तैनात एसआई दिनेश मिश्रा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.चौकी इंचार्ज दिनेश देर शाम एक मामले की विवेचना करके वापस बाइक से आ रहे थे.घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है.आईजी जोन ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है.
Read More...