Selected In India Test Team Squad

खेल 

Cricketer Dhruv Jurel: मां ने सोने की चेन बेंचकर कभी ख़रीदवाई थी क्रिकेट किट ! अचानक इंडिया टेस्ट टीम में हुआ चयन, जानिए कौन हैं यह खिलाड़ी?

Cricketer Dhruv Jurel: मां ने सोने की चेन बेंचकर कभी ख़रीदवाई थी क्रिकेट किट ! अचानक इंडिया टेस्ट टीम में हुआ चयन, जानिए कौन हैं यह खिलाड़ी? टीम इंडिया को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) खेलनी है. जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हो जाएगी. पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान (Announced) कर दिया है. इसी दरमियां चयनकर्ताओं (Selectors) ने उत्तर प्रदेश के एक उभरते युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भी टेस्ट टीम में जगह दी है. ध्रुव विकेटकीपर बैट्समैन हैं (Wicket Keeper Batsman) हैं. इन्हें केएस भरत और केएल राहुल के साथ टीम में तीसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है. भारतीय टेस्ट टीम में चयन होने के बाद ध्रुव बेहद खुशी के साथ ही भावुक (Emotional) हो उठे.
Read More...